स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी से फर्जीवाड़ा, डाकघर कर्मचारी ने ही निकाले खाते से 16 लाख

पुलिस ने इस मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, रिमांड पर लिए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Published on -
भोपाल-स्वतंत्रता संग्राम सैनानी की पत्नी से फर्जीवाड़ा, डाकघर कर्मचारी ने ही निकाले खाते से 16 लाख

BHOPAL NEWS : भोपाल की थाना स्टेशन बजरिया पुलिस द्वारा चैक चोरी कर जाली हस्ताक्षर करके चेक से डाक घर के खाते से सोलह लाख रुपये निकालने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता वृद्ध महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की विधवा हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। इस मामलें में पुलिस की सायबर टीम ने तकनीकी मदद से आरोपियों को पकड़ा है।

यह था मामला 

28 नवंबर 2024 को आवेदक कुंदन पवार पिता स्व. शंकरलाल पवार उम्र 39 साल निवासी म.नं.-01 पोस्ट ऑफिस के सामने चांदबड़ थाना स्टेशन बजरिया द्वारा एक लिखित आवेदन दिया कि मेरी दादी गंगाबाई पति स्व. श्री उमराव सिंह पवार उम्र 99 साल(स्वतंत्रता संग्राम सैनानी की पत्नी) है। मेरी दादी का एक बचत खाता डाक घर चांदबड़ में है। जिसमें शासन द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानी पेंशन के 25000 रुपये प्रति माह मिलते है। जो मेरी दादी के खाते में पेंशन के कुल जमा राशि में से किसी अनजान व्यक्ति अजय कुमार जैन द्वारा चैक चोरी कर फर्जी हस्ताक्षर कर मेरी दादी के खाते से अपने खाते में चैक के माध्यम से कुल सोलह लाख(1600000) रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिये हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच 

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू की, पुलिस ने डाक घर टीटी नगर भोपाल के प्रधान से पत्र लिखकर जानकारी मांगी, जिसमें सामने आया कि आरोपी अजय कुमार जैन पिता मांगीलाल जैन द्वारा पीड़िता गंगाबाई के खाते में इस राशि फर्जी तरीके से चेक के माध्यम से निकालकर अपने खाते में जमा की गई, पुलिस ने यह तथ्य सामने आते ही मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

दोस्त के साथ मिलकर किया फ्रॉड

पुलिस ने आरोपी अजय कुमार जैन को सायवर तकनीकी टीम की सहायता से 11 दिसंबर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी अजय कुमार जैन का पुराना मित्र विकास साहू जो कि डाक घर चांदबड़ में नौकरी करता है। गंगाबाई जब डाक घर में पैसे जमा करने आयीं थी तब विकास साहू ने चेक चोरी कर गंगाबाई के जाली हस्ताक्षर कर अपने मित्र अजय कुमार जैन को पैसे निकलने हेतु दिये थे जिसने गंगाबाई के खाते से चैक के माध्यम से सोलह लाख(1600000) रुपये बारी-बारी निकालकर आपस में बांट लिये थे।

आरोपी रिमांड पर 

दोनो आरोपियो को तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सायबर सेल की मदद से भोपाल के करोंद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया उन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसके बाद पुलिस रिमाण्ड पर दोनों आरोपियो को लिया गया है जिनसे थाना हाजा के मामले व इसी प्रकार के अन्य घटना करने के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News