भोपाल, गौरव शर्मा। मध्य प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का मानना है कि रूस यूक्रेन युद्ध के चलते आने वाले समय में भारतीय व्यापार को फायदा होगा। मंत्री जी ने इसके लिए कोरोना के बाद भारतीय व्यापार की बढ़ोतरी को आधार बनाया है। कांग्रेस इस बयान पर मंत्री जी को आड़े हाथों ले रही है।
यह भी पढ़े…सिंगरौली : 4 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने लेखपाल को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
रूस यूक्रेन युद्ध के चलते पूरा विश्व भयावह आशंकाओं में घिरा हुआ है। लोगों को डर है कि कहीं तीसरा विश्व युद्ध ना हो जाए और यदि ऐसा होता है तो समूची मानव जाति के लिए अभूतपूर्व खतरा पैदा हो जाएगा। हर देश दुआ मांग रहा है कि जल्द से जल्द यह युद्ध समाप्त हो। लेकिन इन सबके बीच मध्य प्रदेश के लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का मानना है कि रूस यूक्रेन विवाद के चलते आने वाले समय में भारतीय व्यापार को फायदा होगा। मंत्री जी ने उदाहरण दिया है कि जिस तरह से कोरोना के बाद भारतीयों ने चीन का सामान खरीदना बंद कर दिया और भारतीय मैन्युफैक्चरिंग उद्योग को फायदा हुआ वैसा ही फायदा इस युद्ध के बाद होगा।
यह भी पढ़े…DTIDC Vacancy 2022 : दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली भर्ती
https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1498325710154641408
कांग्रेस मंत्री जी के इस बयान पर उन्हें आड़े हाथों ले रही है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया है कि “अभी तक तो यही देखा गया है कि युद्ध से कभी किसी का भला नहीं होता। जन हानि होती है, बर्बादी होती है कोई इसके पक्ष में नहीं होता। लेकिन एमपी के मंत्री कह रहे हैं कि रूस यूक्रेन की युद्ध से भारत को व्यापार में फायदा होगा। वास्तव में एमपी का मंत्रिमंडल किसी अजूबे से कम नहीं।” यह वास्तव में हैरत की बात है कि इस समय जब समूचे विश्व में भयावह आशंकाओं का दौर है व्यापार के नफे नुकसान की बात सोचना भी बेमानी है। फिर मंत्री जी ने आखिर यह बयान भला कैसे दे दिया यह समझ से परे है।