भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल (Bhopal) में एक्टिव केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कलेक्टर (Collector) अविनाश लवानिया ने निजी अस्पताल संचालकों के साथ कोविड सेंटर (Covid Center) बनाने को लेकर बैठक ली। कलेक्टर लवानिया ने भोपाल के शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड सेंटर बनाने का निर्देश दिया। साथ ही बेहतर चिकित्सीय व्यवस्था बनाने के लिए निजी अस्पातल संचालकों से प्रशासन ने गुहार भी लगाई। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) भी उपस्थित हुए।
यह भी पढ़ें…कोरोना : दो कैटेगरी में बटी राजधानी, अपना क्षेत्र जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
भोपाल में कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। गुरूवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की अध्यक्षता में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने निजी अस्पताल संचालकों की बैठक ली। कलेक्टर लवानिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोविड के माइल्ड श्रेणी के मरीजों को अगर समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाए तो संक्रमण को व्यापक पैमाने पर फैलने से रोका जा सकता है। एक सवाल का जबाब देते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड सेंटर बना रहा है। जिससे ग्रामीणों को कोविड के इलाज के लिए शहर आकर परेशान नहीं होना पड़े। गौरतलब है कि वर्तमान समय में भोपाल में एक्टिव केसों की संख्या 9,773 हो गई है। आपकों बता दे कि भोपाल में पाजीटिवटी रेट तीस फीसदी के ऊपर हो गया है। जिसके चलते प्रशासन संक्रमण को निचले स्तर पर रोकने की कोशिश में जुटा हुआ है।