Bhopal News : 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पंचायत सचिव को किया रंगे हाथों गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। लोकायुक्त पुलिस भोपाल (Lokayukta Police bhopal) की टीम ने आज एक बार फिर रिश्वत (Bribe) लेते सरकारी कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि बुधवार को कोलार की ग्राम पंचायत बोरदा के सचिव को बीस हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया गया। पंचायत सचिव शिकायत कर्ता के रिश्तेदार को पुन: नौकरी पर रखने के नाम पर 40 हजार रुपये ले रहा था। इसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने मामले में कार्रवाई की है।

यह भी पढ़े…जानिए लता मंगेशकर के बारे में कुछ रोचक बातें..

लोकायुक्त पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, जोन 18 के वार्ड 83 में सफाई कर्मचारी बृजेश थावली ने 26 सितंबर को लोकायुक्‍त एसपी के कार्यालय में शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत बोरदा कोलार में सचिव के तौर पर पदस्‍थ भगवान सिंह कीर ने दो सफाई कर्मचारी को सफाई कामगार के पद पर नियुक्त किया था, जो आवेदक के रिश्तेदार राजकुमारी एवं विजय है। इसके लिए उसने 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। परंतु रिश्वत न मिलने पर 14 दिन के अंदर ही सरपंच के माध्यम से दोनों को हटा दिया। बाद में दोनों को पुनः पद पर नियुक्त के लिये तुरंत रुपये देने का बोला गया। दो किश्‍तों में 20-20 हजार रुपये देना तय हुआ।

यह भी पढ़े…जल्द बंद हो सकता है देश के 26 करोड़ यूजर्स का मोबाइल नेटवर्क! ये है वजह

गौरतलब है कि इस मामले में फरियादी ने आवेदन द्वारा लोकायुक्त से शिकायत की। और शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने एक टीम का गठन किया और टीम कार्रवाई के लिए मौके पर भेजी तो वहां फरियादी ने सचिव भगवान सिंह कीर रिश्वत की रकम देने के लिए न्यू मार्केट के गैमन इंडिया के सामने बुलाया। जब भगवान सिंह पहुंचा तो फरियादी ने उसे बीस हजार रुपये दिए। उसके द्वारा रुपये लेते ही छिपकर खड़ी लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। उसके हाथ धुलवाए गए, तो वह रंगीन हो गए। बाद में उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया। इस मामले में बोरदा के सरपंच की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। लोकायुक्त पुलिस इसकी जांच कर रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News