Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई पर्स को बरामद कर लिया। दरअसल, ऑटो चालक ने 30 वर्षीय एक डॉक्टर महिला का पर्स लेकर फरार हो गया था।
महिला ने दर्ज कराई शिकायत
हनुमानंज पुलिस के अनुसार पूरा लालघाटी के ग्लोबल ग्रीन कॉलोनी में रहने वाली पन्ना जिले की मूल निवासी 30 वर्षीय डॉ. आरती वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कराते हुए बताया कि नादरा बस स्टैंड के पास लालघाटी के लिए ओला टैक्सी बुक किया। वहीं बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद ऑटो ड्राइवर चला गया। जब महिला ने अपना सामान चेक किया तो उसमें से पर्स गायब था। उस पर्स में सोने के जेवर समेत मोबाइल फोन और दो हजार रुपए के साथ अन्य जरूरी कॉर्ड रखे हुए थे।
पुलिस ने चोरी का सामान किया बरामद
पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं छानबीन के दौरान ही पुलिस को सिंधी कॉलोनी के पास टैक्सी दिखाई दी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम ऋषिराज चौधरी उम्र 39 साल निवासी छावनी पठार आदमपुर कोलुआ बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी हुए सामान को जब्त कर लिया है।