भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसा सट्टा गिरोह पकड़ा है जिसके कारनामे सुनकर आप भी हैरान रह जाए, यह गिरोह लोगों के घर घर जाकर सट्टा नंबर बुक करता था यानि डोर टू डोर सर्विस दी जाती थी। दरअसल इस गिरोह के वीडियो वायरल हुए थे, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने मौके पर दबिश दी, हालांकि पुलिस को गिरोह के 6 सदस्य पकड़ने में सफलता मिली लेकिन वही गिरोह का सरगना “भैया कचरा फरार” हो गया। पूरी कार्रवाई में टीला जमालपुरा पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। इस कार्रवाई में यह भी सामने आया है कि भैया कचरा की कई बार शिकायत होने के बावजूद थाना पुलिस उसके गुर्गों पर कार्रवाई नहीं करती थी। जबकि गुर्गे घर-घर जाकर सट्टा की पर्ची काटते हैं। पुलिस को सट्टा पर्ची काटने के वीडियो भी मिले थे। क्राइम ब्रांच तक पहुंचे वीडियो के बाद यह कार्रवाई की गई।
घर के सामने सट्टा नंबर बुक करता आरोपी
इंदौर: पुलिस की बर्बर पिटाई का वीडियो वायरल, युवकों को लात घूंसे और राइफल के बट से मारा
क्राइम ब्रांच ने आरोपी जुबेर खान, निवासी-हरीजन बस्ती टीला जमालपुरा, सुरेश वंशकार, उम्र 42 साल। निवासी-हरीजन बस्ती, अमर सिंह, उम्र 32 साल। निवासी-शाहाजानाबाद, नसीर अहमद, उम्र 42 साल। निवासी-पुतलीघर टीला जमालपुरा, इदरीस शेख, उम्र 43 साल। गली नं 2 मकबरा टीला जमालपुरा, रवि ललवानी उम्र 32 साल, निवासी- 44 हरीजन बस्ती टीला जमालपुरा को गिरफ्तार किया है वही गिरोह का मुखिया फरार हो गया। मौके से पकड़े गए सटोरियों के पास से 7 हजार 4 सौ रुपए नकदी मिली। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि भैया कचरा सट्टा लिखाता है। वह खुद बाहर रहकर भोपाल में गोरखधंधा चलवाता है। आरोपी इलाके में लोगों के घर-घर जाकर उन्हे सट्टा खेलने की लत लगाते थे, एक बार इनके चंगुल में फँसने पर लोग मुश्किल ही निकल पाते थे, फिलहाल अब पुलिस गिरोह के सरगना को तलाश रही है।