भोपाल : “डोर टू डोर” जाकर सट्टा बुक करने वाला कुख्यात गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसा सट्टा गिरोह पकड़ा है जिसके कारनामे सुनकर आप भी हैरान रह जाए, यह गिरोह लोगों के घर घर जाकर सट्टा नंबर बुक करता था यानि डोर टू डोर सर्विस दी जाती थी। दरअसल इस गिरोह के वीडियो वायरल हुए थे, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने मौके पर दबिश दी, हालांकि पुलिस को गिरोह के 6 सदस्य पकड़ने में सफलता मिली लेकिन वही गिरोह का सरगना “भैया कचरा फरार” हो गया। पूरी कार्रवाई में टीला जमालपुरा पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। इस कार्रवाई में यह भी सामने आया है कि भैया कचरा की कई बार शिकायत होने के बावजूद थाना पुलिस उसके गुर्गों पर कार्रवाई नहीं करती थी। जबकि गुर्गे घर-घर जाकर सट्‌टा की पर्ची काटते हैं। पुलिस को सट्‌टा पर्ची काटने के वीडियो भी मिले थे। क्राइम ब्रांच तक पहुंचे वीडियो के बाद यह कार्रवाई की गई।

घर के सामने सट्टा नंबर बुक करता आरोपी 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur