भोपाल-डॉग हैंडलर्स को प्रशिक्षण, लगाए गए एंटी रेबीज टीके

राज्य पशु चिकित्सालय में आयोजित प्रशिक्षण में श्वान के टीकाकरण एवं उपचार के दौरान सीधे संपर्क में आने वाले कर्मचारियों का एंटी रेबीज टीकाकरण भी किया गया।

Published on -

BHOPAL NEWS : डॉग स्क्वॉड के डॉग कैचर और आसरा समेत अन्य संस्थाओं में श्वानों के लिए काम कर रहे डॉग हैंडलर्स का प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें वर्ल्ड वेटरनरी सर्विसेज के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में डॉग हैंडलर्स को कुत्ते पकड़ने के सही तरीके एवं रेबीज संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर निगम के अपर आयुक्त नगर निगम रणवीर कुमार , पशुपालन विभाग के संचालक डॉ आर के मेहिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी, संयुक्त संचालक राज्य पशु चिकित्सालय डॉ अजय रामटेके, नगर निगम के वेटरनरी अधिकारी डा एसके श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

एंटी रेबीज टीकाकरण

राज्य पशु चिकित्सालय में आयोजित प्रशिक्षण में श्वान के टीकाकरण एवं उपचार के दौरान सीधे संपर्क में आने वाले 12 कर्मचारियों का एंटी रेबीज टीकाकरण भी किया गया। डॉग मीडियेटेड रेबीज उन्मूलन के लिए उच्च जोखिम समूह का टीकाकरण 2030 तक किया जाना है।

रेबीज नियंत्रण कार्यकम अंतर्गत किया जा रहा है डॉग हैंडलर्स का प्रशिक्षण

राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत रेबीज फ्री इनिशिएटिव के तहत श्वान नसबंदी कार्यक्रम में कार्य कर रहे डॉग हैंडलर्स का प्रशिक्षण 20 एवं 21 मार्च को आयोजित किया जा रहा है । राज्य पशु चिकित्सालय में आयोजित प्रशिक्षण में श्वान के टीकाकरण एवं उपचार के दौरान सीधे संपर्क में आने वाले कर्मचारियों का एंटी रेबीज टीकाकरण भी किया जाएगा। भारत में 2030 तक डॉग मीडियेटेड रेबीज उन्मूलन के लिए उच्च जोखिम समूह का टीकाकरण किया जाना है।

रेबीज से होने वाली समस्या के निवारण हेतु 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम

रेबीज से होने वाली समस्या के निवारण हेतु 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस संबंध में आयुक्त नगर निगम की अध्यक्षता में सिटी टास्क फोर्स का गठन किया गया है। सिटी टास्क फोर्स में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम स्वास्थ्य, निदेशक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, अधिष्ठाता गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मुख्य वन संरक्षक, अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, अध्यक्ष नर्सिंग होम एसोसिएशन को शामिल किया गया है।

नेशनल एक्शन प्लान पर डॉग मीडियेटेड रेबीज एलिमिनेशन 2030

राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम के 2030 तक रेबीज उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए साल 2021 में नेशनल एक्शन प्लान पर डॉग मीडियेटेड रेबीज एलिमिनेशन 2030 प्रारंभ किया गया था। रेबीज की बीमारी से बचाव हेतु भोपाल जिले में अगस्त माह में हाई रिस्क ग्रुप को प्रीएक्सपोजर एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई थी। जिसमें पशुओं के साथ सीधे संपर्क में आने वाले पशु चिकित्सकों एवं नगर निगम कर्मियों को प्रीएक्सपोजर एंटी रेबीज टीका लगाया गया था। पशुओं के सीधे संपर्क में आने वाले ऐसे पशु चिकित्सा एवं नगर निगम कर्मी जिनका टीकाकरण नहीं हो पाया था, उन्हें टीकाकृत किया जाएगा।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News