भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नगरी प्रशासन और विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने कहा कि 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-election) की तैयारियों को लेकर भाजपा (BJP) मुस्तैद हैं और पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Dinadayal Upadhyay) के जन्म दिवस (Birthday) 25 सितंबर से 27 नवंबर तक महा जनसंपर्क अभियान (Maha Jansampark Abhiyaan) चलाया जाएगा। प्रदेश भाजपा कार्यालय (State BJP Office) में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ तक पहुंच कर जनता से संवाद करेगा। उन्होंने कहा कि 27 विधानसभा क्षेत्र के 7000 बूथों पर भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियां पूरी कर ली है।
उन्होंने कहा कि उप चुनाव में भी भाजपा विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) की जनकल्याणकारी नीतियों और 5 महीने में सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) द्वारा किए गए कामों को भी जनता को बताया जाएगा। कांग्रेस (Congress) से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ना तो नेता है और ना मुद्दा है ना ही संगठन है। इन तीनों स्तर पर कांग्रेस बिखरी हुई है। यही वजह है कि कांग्रेस के नेता आए दिन पार्टी छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता से वादा खिलाफी करने वाले कमलनाथ आप किस मुंह से जनता के सामने जाएंगे।