BHOPAL NEWS : गुना जिले के आगंनवाड़ी केन्द्रों में कुपोषितों की संख्या कम दिखाने के लिये विभाग द्वारा कागजों (पोर्टल) पर कुपोषित बच्चों की लंबाई और वजन बढ़ाके दर्शाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग का कहना है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोर्टल पर गड़बड़ी की गई है। जबकि आगनवाड़ी केन्द्रो में बच्चों की लंबाई और वजन किया गया तो, वह विभाग द्वारा जारी आकड़ों से कम पाये गये।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग का नोटिस
मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास (म.प्र.) मंत्रालय, भोपाल से मामले की जांच कराकर कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की सही जानकारी सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड कराकर इसमें पारदर्शिता के साथ ही ऐसे बच्चों की उचित देखभाल एवं सरंक्षण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराकर दो माह में जवाब मांगा है।