भोपाल रेल मंडल की कार्मिक शाखा में सीबीआई का छापा

Updated on -

CBI raid in Bhopal West Central Railway Division : सोमवार को भोपाल के डीआरएम कार्यालय में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब दफ्तर के सेटलमेंट शाखा में सीबीआई की टीम अचानक पहुंची, टीम ने यहाँ छापामार कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते बाबू को दबोच लिया, बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम पदस्थ एक बाबू से पूछताछ कर रही है। सीबीआई की भोपाल ब्रांच के एसपी ने कार्रवाई की पुष्टि की है। सूत्रों की माने तो बाबू 20 हजार की रिश्वत ले रहा था।

बताया जा रहा है कि सेटलमेंट शाखा में कार्यरत बाबू  मुकेश भगत के खिलाफ सीबीआई को शिकायत मिली थी कि बाबू मुकेश भगत जिस शाखा में पदस्थ है वहाँ आने जाने वाले कर्मचारियों के ही काम बिना रिश्वत लिए नहीं करता, जिसके बाद सोमवार को सीबीआई की टीम ने यहाँ दबिश दी और कार्यरत मुकेश भगत को हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि डीआरएम दफ्तर की सेटलमेंट शाखा में रिटायर रेलवे कर्मचारियों की पेंशन, ग्रेच्युटी सहित दूसरे भत्तों का वेल्यूशन कर, फाइनल किया जाता है। फिलहाल टीम बाबू से पूछताछ कर रही है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News