एमपी में अब नहीं छलकेंगे जाम, शराब कारखाने और गोदाम सील

chunav-ayog-order-to-seal-sharaab-factory-

भोपाल। मप्र में विधानसभा चुनाव के लिये मतदान के 72 घंटे पहले की तैयारियों को अंजाम दे दिया गया है। आयोग ने मतदान से 72 घंटे पहले ही प्रदेश की सभी 40 शराब फेक्ट्री और 80 शराब के गोदामों को सील कर दिया है, जिससे कि फेक्ट्री और गोदाम से बाहर शराब नहीं ला सकेंगे। इसी तरह अन्य राज्यों से भी मप्र में शराब लाने पर रोक रहेगी।

यह जानकारी रविवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्हीएल कांताराव ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि रविवार शाम पांच बजे से ही प्रदेश के सभी 456 नाकों को भी सील कर दिया गया है। फ्लाइंग स्कवाड और सर्विलांस की 1770 टीम निगरानी कर रही है। सीईओ ने बताया कि यह भी सुनिश्चित किया गया है कहीं भी दस से अधिक वाहनों का काफिला नहीं बनाया जा सकता।


About Author
Avatar

Mp Breaking News