भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने राजधानी भोपाल के पॉश इलाके कोहेफिजा स्थित शासकीय विद्यालय में आठ वर्षीय बालिका के साथ हुये दुष्कर्म की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सरकार सीएम राईस स्कूलों के नाम पर झूठी वाहवाही लूटने में व्यस्त है और सरकारी स्कूलों में कानून से खौफजदा बलात्कारी दुष्कमों में मस्त हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान स्पष्ट करें कि क्या इस तरह की घटनाएं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं जैसी राजनैतिक जुमलेवाजी का पर्याय हो चुकी हैं? संगीत शर्मा ने मुख्यमंत्री पर सीधा आरोप लगाते हुये कहा कि वे यूथ महापंचायत के नाम पर जहां सुर्खियां बटोरने में मशगूल हैं, वहीं उनकी मासूम भांजियां अपनी अस्मत की रक्षा भी नहीं कर पा रही हैं।
यह भी पढ़ें… भोपाल : स्कूल में मासूम के साथ बलात्कार, सफाईकर्मी के पति ने दिया घटना को अंजाम
संगीता शर्मा ने कहा कि इसे अबोध मासूम बच्चियों के भाग्य की विडंबना ही कहा जाएगा कि जिस प्रदेश में प्रतिपक्ष के सहयोग से वर्ष 2011 में शिवराज सरकार दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी दिये जाने जैसे कठोर प्रावधानों का विधेयक लायी हो, वहां इसतरह की घटनाओं में कमी आने की अपेक्षा उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है, इसका सीधा कारण यही कहा जाएगा कि या तो सरकार द्वारा बनाये गये कानून का अपराधियों में कोई खौफ नहीं है या पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद भी खाकी वर्दी का सिस्टम बेअसर हो चुका है। संगीता शर्मा ने मुख्यमंत्री से कहा कि यदि वे इन स्थितियों और अपनी भांजियों की रक्षा कर पाने में असमर्थ हैं तो उन्हें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और कन्या पूजन जैसे पवित्र उद्देश्यों को तिलांजलि देकर इन्हें सिर्फ राजनैतिक प्यास बुझाने का प्रयास उद्घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी जानना चाहा है कि क्या शिवराज मामा का बुलडोजर इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपित पर चलेगा या दोषी सिस्टम को भी दंडित करेगा।