CM की दो टूक, माफियाओं और चिटफंड कंपनियों पर हो एक्शन, किसी को भी न बख्शें

Shivraj Singh Chouhan

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| कानून व्यवस्था (Law and Order) को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh chouhan) ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक (Meeting) की| सीएम ने अधिकारियों को दो टूक कहा है कि प्रदेश में किसी भी प्रकार के माफिया तथा जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। किसी को भी बख्शा न जाएं।

सीएम हाउस (CM House) में हुई इस बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह, एडीजी एंटेलीजेंस व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सीएम शिवराज ने कहा बदमाशों के मन में खौफ होना चाहिए। अपराधी तत्वों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई हो। गृह विभाग को इसके निर्देश दिए गए हैं|

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति तथा अपराधी तत्वों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, अत: इस संबंध में पूरी मुस्तैदी से काम हो।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News