भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan)आज रविवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में आयोजित ओबीसी सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए डबल इंजन सरकार के फायदे बताये। सीएम शिवराज ने ये भी बताया कि कलबुर्गी उनके लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
भाजपा कर्नाटक द्वारा आयोजित ओबीसी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan in Karnataka) ने कहा कि मेरे प्रिय बहनों भाइयों, कलबुर्गी मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं बीच में सवा साल मुख्यमंत्री नहीं था, उस समय चिंचोली के बाई इलेक्शन में आया। चिंचोली से वापस जाते ही मैं चौथी बार मुख्यमंत्री बन गया।
ये भी पढ़ें – सीएम शिवराज ने “नशा मुक्ति एप” लॉन्च किया, पुस्तक का भी विमोचन किया
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बीएस बोम्मई की डबल इंजन सरकार ने कर्नाटक के विकास को गति दी है। मैं जनता को बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। यूक्रेन में युद्ध चल रहा था लेकिन जब भारत का तिरंगा लेकर हमारे बच्चे निकले तो रूस और यूक्रेन की सेना भी पीछे हट गईं।
ये भी पढ़ें – भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने उठाये सवाल, सीएम शिवराज को लिखा पत्र, कही ये बड़ी बात
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि एक तरफ यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, दूसरी तरफ राहुल गांधी। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी का परिवार जहां सामान्य परिवार से आने वाले भी भारत के प्रधानमंत्री बन जाते हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस केवल एक खानदान की पार्टी है।
मा.प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और सीएम श्री @BSBommai जी की डबल इंजन सरकार ने कर्नाटक के विकास को गति दी है। मैं जनता को बधाई देता हूं।
आज कर्नाटक के #Kalaburagi में @BJP4Karnataka द्वारा आयोजित ओबीसी सम्मेलन में सहभागिता की। https://t.co/GrBWPV0jsS https://t.co/y3G1MQHRS4 pic.twitter.com/lytwBAMXM2
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) October 30, 2022