कांग्रेस का बड़ा आरोप, महाकाल महालोक में 80 प्रतिशत का भ्रष्टाचार, हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग

Atul Saxena
Updated on -

Congress alleges corruption in construction of Mahakal Mahalok : महाकाल महालोक में खंडित मूर्तियों के मामले को लेकर अब कांग्रेस मुखर हो गई है, सप्त ऋषि की 6 मूर्तियाँ धराशायी होने के बाद कांग्रेस के एक जाँच दल ने कल मंगलवार को महाकाल महालोक परिसर का भ्रमण किया वहां खंडित मूर्तियाँ देखीं और फिर आज बुधवार को पत्रकारों के सामने खुलास किया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और वरिष्ठ नेत्री शोभा ओझा ने आरोप लगाये कि मूर्तियों के निर्माण में 80 प्रतिशत का घोटाला हुआ है, कांग्रेस ने मांग की कि इसकी जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाये, हम उन्हें पूरे दस्तावेज दे देंगे, सज्जन वर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार ने प्रदेश को लूटा है हमारी सरकार आयेगी तो इनके बहुत से नेता जेलों में होंगे।

पिछले दिनों उज्जैन में आई आंधी ने महाकाल महालोक में स्थापित सप्त ऋषि की 7 में से 6 मूर्तियों को धराशायी कर दिया, मूर्तियाँ धराशायी होते ही भाजपा सरकार और मूर्तियाँ स्थापित करने वाली कंपनी विपक्ष के निशाने पर आ गई, प्रदेश में सियासी आंधी शुरू हो गई, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अपने नेताओं की एक कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए, उधर सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने महाकाल महालोक निर्माण को लेकर प्रेस कांफ्रेस की और कांग्रेस को चुनौती देते हुए दावा किया कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....