भोपाल। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चार राज्यों की कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमिटी का गठन किया है। इनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुडुचरी के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। मध्य प्रदेश से दीपक बाबरिया, सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरूण यादव, कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन को शामिल किया गया है।
पार्टी ने राजस्थान के लिए वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय घोषणा पत्र क्रियान्वयन समिति बनाई है जिसमे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट शामिल हैं। मध्यप्रदेश की चार सदस्यीय समिति का अध्यक्ष महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को बनाया गया है। समिति में मुख्यमंत्रयी कमलनाथ तथा दीपक बावरिया भी शामिल हैं।