भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) को लेकर कांग्रेस (Congress) लगातार बीजेपी (BJP) पर निशाना साध रही है। हाल ही हुए वैक्सीनेशन महा अभियान को लेकर भी कांग्रेस के नेताओं ने ट्वीट किया है। इस पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने बयान दिया है।
यह भी पढ़ें…तुलसी सिलावट बोले-कोई भी फाइल ना रोकें, वन मंत्री ने कहा-15 दिन में अनुमति देने के निर्देश
मंत्री सारंग ने कहा कि मैं कांग्रेस नेताओं को पढ़ा-लिखा मानता था। लेकिन उनके ट्वीट्स से मेरा भ्रम टूट गया। कांग्रेस के पहले वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताई थी। उसके बाद वैक्सीन से जान चले जाने की बात भी कही थी। 21 जून को वैक्सीनेशन महा अभियान के दिन बहुत से कांग्रेस नेता भी बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसे वैक्सीनेशन प्रोग्राम में घूमे थे। अगर कांग्रेस का कहना है कि यह मोदी जी और बीजेपी की वैक्सीन है । तो वह क्यों वैक्सीन लगवा रहे हैं। कांग्रेस द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने का काम सिर्फ केंद्र सरकार को बदनाम करने का नहीं है जबकि कांग्रेस द्वारा अफवाह फैलाकर पूरी मानव जाति को गुमराह कर रही है । इससे ज्यादा शर्मनाक कोई बात नहीं हो सकती।
कांग्रेस के चेहरे पर मुखौटा लगा है – विश्वास सारंग#bhopalnews #bhopalupdate #mppolitics #MPVaccinationMahaAbhiyan pic.twitter.com/ZXcI6SPFOj
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 23, 2021
कांग्रेस नेताओं पर सारंग ने साधा निशाना #vishwassarang #mpnews #bhopalnews pic.twitter.com/063tKxK9Cw
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 23, 2021