पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, सांसद प्रज्ञा ठाकुर के निवास को घेरने की कोशिश की

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) सहित रसोई गैस के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसके बाद अब विपक्षी दल बढ़ती कीमतों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने भोपाल (Bhopal) में प्रदर्शन किया। और सांसद प्रज्ञा ठाकुर के निवास को घेरने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें…केंद्रीय मंत्री ने सौंपे लाखों के मेडिकल उपकरण, ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ, कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर कंट्रोल करने में पूरी तरह नाकाम है। साथ ही प्रधानमंत्री और शिवराज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस ने कहा कि पूरे देश में पेट्रोल डीजल 60 से 65 रूपए हुआ करता था। उस समय बीजेपी मंहगाई डायन के गाने गाया करती थी। आज पेट्रोल डीजल के ₹100 पार है, लेकिन प्रधानमन्त्री कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं। एक तरफ लोग कोरोना महामारी से मर रहे हैं और दूसरी तरफ महंगाई की महामारी भी लोग खेल रहे हैं। महिलाओं का घर चलाना मुश्किल हो गया है । लोगों का काम करना मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके सरकार द्वारा महंगाई पर लगाम नहीं कसी जा रही है। आज हम बेशर्म के फूल लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की नींद को जगाने आए हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur