Corona Update: कोरोना कहर जारी, आज राजधानी में फिर सामने आए 283 मरीज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज राजधानी में फिर कोरोना के 283 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) का कहर जारी है और कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे पहले बुधवार को प्रदेश के 26 जिलों में 42 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। 24 घंटे में कोरोना से मौत का अब तक का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। 19 सितंबर को भी 42 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं बुधवार को 2346 नए पॉजिटिव केस (Corona Positive Case) सामने आये। आज सुबह फिर भोपाल में 283 नए मरीज मिले हैं।

इनमें प्रोफेसर कालोनी से 1 व्यक्ति संक्रमित मिला है, थाना तलैया से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। अयोध्यानगर थाने से 1 जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो नवजीवन अस्पताल से 8 लोग संक्रमित निकले हैंं। जीएमसी से 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं एम्स से भी 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सुज्योति अस्पताल गुलमोहर से 1 व्यक्ति संक्रमित निकला है और जवाहरलाल नेहरू केंसर अस्पताल से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। 74 बंगलो से 4 लोग संक्रमित निकले हैं, जहाँगीराबाद से 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिला जेल से भी 6 लोग संक्रमित मिले हैं और कलेक्ट्रोरेट से 1 व्यक्ति संक्रमित निकला है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News