मध्य प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 80 प्रतिशत से अधिक, सीएम ने कलेक्टरों को दिए यह निर्देश

corona-meeting-shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं संक्रमण रोकने के लिये किये जा रहे कार्यों की राज्य-स्तरीय समीक्षा की। सीएम ने सभी जिलों के कलेक्टरों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से कहा कि कोरोना संक्रमण (Corona infection) को रोकने के लिये गंभीरता से प्रयास किये जाने चाहिए| सीएम शिवराज ने बताया कि प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 80 प्रतिशत से अधिक हो गया है, लेकिन अभी भी सतत् प्रयास किये जाना जरूरी हैं।

अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जबलपुर, नरसिंहपुर, शहडोल, उमरिया, खरगौन एवं धार में विशेष एहतियात रखें। बैठक में इन जिलों में कोरोना की स्थिति की पृथक से समीक्षा हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों में कोविड केयर सेंटर्स में रोगियों के दाखिल होने और स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने की अवधि की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने फीवर क्लीनिक के कार्यों पर निरंतर निगाह रखने के निर्देश कलेक्टर्स को दिए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News