भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केन्द्र सरकार के आयुष विभाग ने धनवंतरि जयंती (Dhanvantari Jayanti) को आयुर्वेद दिवस (Ayurveda Day) के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। आयुष विभाग के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश में भी 2 नवम्बर मंगलवार को आयुर्वेद दिवस मनाया जायेगा। इस वर्ष आयुर्वेद दिवस की थीम “पोषण हेतु आयुर्वेद” निर्धारित की गई है।
आयुर्वेद दिवस के कार्यक्रम में जिलों में आयुष फूड फेस्टीवल, संगोष्ठी और चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा, साथ ही प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण आहार के संदर्भ में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें – जेब कतरों से सावधान’ Twitter पर लिखकर ट्रोल हुए Rahul Gandhi
कार्यक्रम के संबंध में आयुक्त आयुष श्रीमती करलिन खोंगवार देशमुख ने पत्र लिखकर जिला आयुष अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं। राज्य में आयुर्वेद दिवस के कार्यक्रम महिला-बाल विकास और स्कूल शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से आयुष विभाग के साथ मिलकर आयोजित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Jabalpur News : MP में बेख़ौफ़ दबंग, महिला के इशारे पर दो युवकों की सरेराह पिटाई
गौरतलब है कि केन्द्रीय आयुष विभाग ने 6वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का मुख्य समारोह 2 नवम्बर को राजस्थान के जयपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया है।