दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर बड़ा हमला, हत्याओं के पीछे बताया ये कारण

Published on -

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार हो रहे बीजेपी नेताओं पर हमलों से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इन हमलों के पीछे बीजेपी कांग्रेस को जिम्मेदार मान रही है। इस बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इन हत्यों के पीछे बीजेपी नेताओं की आपसी रंजिश, जमीनों का हेरफेर और पैसे का लेने देन होने की बात सामने आई है। यही हत्या का कारण भी है। 

उन्होंने बीजेपी नेताओं पर हमला बोलते हुए इन हत्याओं के पीछे बीजेपी नेताओं द्वारा किए गए हेर फेर करने की बात को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने हत्याएं की हैं उन्होंने अपने बयान में यह बात कही थी कि पैसे के लेने देन को लेकर उन्होंने बीजेपी नेता की हत्या की है। उन्होंने कहा इंदौर के डिब्बा व्यवसायी संदीप अग्रवाल की हत्या में सुधाकर मराठा ने स्वीकार किया कि 5 करोड़ की सुपारी लेकर हत्या की गयी है। मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंधवार की हत्या में भी जिस मनीष बैरागी का हाथ है वो भी भाजपा का कार्यकर्ता है। उसने खुद स्वीकार किया है कि बंधवार पैसे नहीं लौटा रहे थे इसलिए मैंने बंधवार की हत्या कर दी।

अपने लोगों को बचाना चाहती है बीजेपी

बीजेपी सीबीआई जांच की मांग कर रही है। जब दिग्विजय सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंंने कहा कि बीजेपी अपने लोगों को बचाना चाहती है इसलिए सीबीआई जांच की मांग कर रही है। उन्होंने इस बात का आश्वासन भी दिया की सरकार हत्यारों को पकड़ने में बहुत तेजी से काम कर रही है। हत्या के तीन में से 2 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News