BHOPAL NEWS : विदिशा जिले में शिक्षा विभाग की बदतर हालत का एक मामला सामने आया है। जिले के कई सरकारी स्कूलों में शिक्षक पहुंच ही नहीं रहे हैं। इस आलम का नमूना तब सामने आया, जब जिला परियोजना समंवयक (डीपीसी) व सहायक परियोजना समंवयक निरीक्षण करने नटेरन ब्लाॅक के एक स्कूल पहुंचे। यहां की प्राथमिक शाला नौरिया बंद मिली। छात्रों ने बताया कि शिक्षक अपने गांव गये हैं। जब शिक्षक नर्बदा प्रसाद को बुलवाया गया, तो वे नशे की हालत में बनियान पहने ही स्कूल आ गये। डीपीसी के मुताबिक शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जायेगी।
आयोग का नोटिस
मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, विदिशा सेे प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगकर कहा है कि विद्यार्थियों को प्राप्त शिक्षा पाने के मौलिक/मानव अधिकारों का संरक्षण हो, यह हर हालत में सुनिश्चित करें।