टीनशेड न होने के कारण दाह संस्कार के बीच में ही शव बह गया

KHARGONE  NEWS : खरगोन जिले के झिरन्या जनपद क्षेत्र के पुलिया गांव में ग्रामीणजन एक मृतक का अंतिम (दाह) संस्कार करने के लिये श्मशान पहुंचे। श्मशान स्थल पर टीनशेड नहीं था, तो ग्रामीणजन शव का खुले स्थान पर ही दाह संस्कार करने लगे। इसी दौरान भारी बारिश होने लगी, तो श्मशान स्थल पर टीनशेड न होने के कारण शव ( जिसका दाह संस्कार हो रहा था ) वह तेज पानी के बहाव में बह गया। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से शव का दाह संस्कार किया।

मप्र मानव अधिकार आयोग का नोटिस 

घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने सीईओ को आवेदन देकर उनके गांव में पक्का शांतिधाम बनाने की मांग की। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीईओ, जिला पंचायत, खरगोन से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News