भोपाल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और विदिशा के प्रत्याशी मुकेश टंडन के बीच तथाकथित बातचीत का ऑडियो कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था। इस तरह के ऑडियो कांग्रेस ने ही वायरल करवाए हैं- ऐसा आरोप लगाते हुए भाजपा के दिग्गज नेताओं ने आज चुनाव आयोग में कांग्रेस के खिलाफ चीफ इलेक्शन ऑफिसर वीएल कांताराव के समक्ष शिकायत की। इस मौके केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रभात झा, विनय सहस्त्रबुद्धे, विजेश लुनावत, लोकेंद्र पाराशर आदि दिग्गज भाजपा नेता शामिल रहे। इस दौरान प्रभात झा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर ऑडिया वायरल करने के आरोप लगाते हुए कहा कि यह ऑडिया कमलनाथ ने ही वायरल करवाए हंै। सोनिया गांधी के न्यूज पेपर नेशनल हेराल्ड में इस वायरल ऑडियो की बातचीत को तथाकथित छापा गया है। इससे यह साबित होता है कि यह ऑडियो कांगे्रस ने ही वायरल करवाए। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी शिकायत हमने सायबर सेल में भी की है। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता लगातर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं और भाजपा प्रधानमंत्री के अपमान को बर्दाशत नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आज हमने चुनाव आयोग में कांग्रेस के खिलाफ फर्जी और जनता को गुमराह करने वाले ऑडियो वायरल करने के खिलाफ शिकायत की है और चुनाव आयोग से जांच की मांग की है। ताकि वह इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करें।
फर्जी अॉडियो मामला: बीजेपी ने चुनाव आयोग में की कांग्रेस के खिलाफ शिकायत
Published on -