भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने हाल ही में भोपाल में शराब दुकान पर पत्थर फेंककर विरोध जताया था, उनके इस प्रदर्शन के बाद प्रदेश में कई जगहों पर महिलायें सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है, जबलपुर में भी महिलाओं ने प्रदर्शन किया वही अब सागर के देवरी में भी शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने शराब दुकान पर पथराव कर दिया, महिलाएं ढोल-नगाड़ों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए शराब दुकान पर पहुंचीं और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, सूचना मिलते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाइश देकर शांत कराया। इस घटना के सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर महिलाओं को इस तरह से विरोध न जताने की अपील की है।
यह भी पढ़ें… MP News: गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किया राज्य स्तरीय डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ही प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पहले बयान दिए थे उसके बाद वह खुद भोपाल के बरखेड़ा पठानी इलाके में महिलाओं के साथ शराब दुकान बंद कराने शराब की दुकान पर पहुंची थी और दुकान में उन्होंने खुद पत्थरबाजी की थी, लेकिन जब अब प्रदेश में महिलायें उनकी राह पर निकल पड़ी है तो उमा भारती महिलाओं को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए कह रही है। उमा भारती ने ट्वीट में लिखा कि पत्थर मारना आखरी विकल्प है लेकिन फिर भी यह अपराध है ऐसे में महिलाओं को कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते है, इसलिए प्रदर्शन करो और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करो।
1. अभी थोड़ी देर पहले मुझे देवरी, जिला सागर में एक शराब की दुकान पर महिलाओं के द्वारा पत्थर मारे जाने का समाचार मिला है।
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) April 2, 2022