भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक दशक तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट सहित अन्य बड़े के पद पर रह चुके प्रकाश शाह ने अब वैराग्य की राह अपना ली है। एक जैन मुनि से दीक्षा लेकर उन्होने संन्यास ग्रहण कर लिया है।
मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर 50 फीसदी सब्सिडी देगी शिवराज सरकार
प्रकाश शाह IIT के पोस्ट ग्रेज्युएट है। करीब 40 साल पहले उन्होने आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेज्युएशन किया। उनकी पत्नी नैना कॉमर्स ग्रेज्युएट हैं। प्रकाश शाह की रिलायंस के जामनगर पेटकोक गैसीफिकेशन प्लांट को शुरू करने में अहम भूमिका रही थी। धीरे धीरे कंपनी में तरक्की करते हुए वे कई बड़े पद तक पहुंचे और रिटायरमेंट से पहले वे रिलायंस इंडस्ट्रीज में वाइस प्रेसिडेंट थे। वे पिछले साल ही रिटायर हुए हैं। जीवनभर वे बहुत अच्छा वेतन पाते रहे और रिटायरमेंट के बाद भी उनके पास एक वैभवशाली जीवनशैली थी। हालांकि रिटायर होते समय ही उन्होने दीक्षा लेने की इच्छा जाहिर कर दी थी लेकिन कोरोना संकट के कारण पिछले एक साल ये बात टलती जा रही थी। अब अंतत: दीक्षा लेकर संत जीवन अपना लिया है। अब वे सादा जीवन जियेंगे, भिक्षा में मिले भोजन पर गुजारा करेंगे, नगें पांव रहेंगे और सुख वैभव के सारे साधन छोड़ देंगे। उनका एक बेटा भी करीब 7 साल पहले जैन धर्म की दीक्षा ले चुका है और संन्यासी जीवन गुजार रहा है।