नाबालिग के साथ सामूहिक दुराचार, आयोग ने कलेक्टर और SP से मांगा जवाब

Published on -

BETUL NEWS : बैतूल जिले के आमला में एक आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुराचार का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार नाबालिग बीते अप्रैल 2023 को बकरी चराने नदी के किनार तरफ गई थी। जहां पर एक पेड़ के नीचे बैठे दो लड़के उठकर उसके पास आये और उसे उठाकर गन्ने की बाड़ी में ले गये। दोनों आरोपियों ने पीड़िता के साथ गन्ने की बाड़ी में जबरदस्ती दुराचार किया। पीड़िता ने इस घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताया। जब वह गर्भवती हो गई तब परिजनों के पता चला। परिजनों को पता चलते ही दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना आमला में शिकायत दर्ज कराई है।

मामलें में लिया संज्ञान 

मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, बैतूल से प्रकरण की जांच कराकर निम्नलिखित चार बिन्दुओं पर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है- पंजीबद्ध प्रकरण के संबंध में पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही की गई, पीड़ित बालिका को उचित परामर्श सुविधा उपलब्ध कराने की क्या कार्यवाही की गई, पीड़ित बालिका के गर्भवती होने से ऐसे गर्भ की अवधि को देखते हुये उसे निरन्तर रखने या नहीं रखने के संबंध में प्रभावी चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा व व्यवस्था के संबंध में क्या कार्यवाही की गई, पीड़ित बालिका के गर्भस्थ शिशु की अबतक उचित देखभाल व संरक्षण के संबंध में क्या कार्यवाही की गई।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News