खरगोन में दंगा पीड़ितों के घर बनवाएगी सरकार- CM शिवराज ने किया ऐलान

Avatar
Published on -
pwd

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। खरगोन हादसे में अपना घर गवांने वाले पीड़ितों के लिए राहत भरी खबर का ऐलान खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है, मुख्यमंत्री ने खरगोन दंगे को लेकर भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में अंबेडकर जयंती का राज्य स्तरीय कार्यक्रम बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि दंगे में जिन लोगों के घर जले हैं, उन्हें सरकार बनवाएगी। वही मुख्यमंत्री ने चेतावनी भी दी कि अगर प्रदेश में किसी ने दंगा फैलाया, तो मामा छोड़ेगा नहीं।

यह भी पढ़ें… Government Job: रक्षा मंत्रालय में निकली भर्ती, कुल वैकेंसी 24, जाने डीटेल

वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुछ लोग हैं, जो गड़बड़ करते हैं। उन्हे बख्शा नहीं जाएगा, पूरे प्रदेश में दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। खरगोन में गरीबों के घर जल गए। उनमें अनुसूचित जाति के लोग भी थे। छोटे-छोटे मकान जला दिए। जिन्होंने घर जलाए उन पर कार्रवाई होगी और जिनके घर जले हैं, वो चिंता नहीं करें। मामा फिर से घर बनाएगा। हम फिर से घर खड़ा करेंगे। मुख्यमंत्री ने मंच से एक बार फिर साफ कर दिया कि जिन्होंने घर जलाए हैं, इस घटना को अंजाम दिया है उन्हे बख्शा नहीं जाएगा, बाद में उनसे ही वसूल करूंगा। छोडूंगा नहीं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur