भोपाल। राजधानी भोपाल में गुरुवार देर रात को एक युवती ने एसपी कार्यालय के सामने अर्धनग्न हालत में जमकर हंगामा किया। वह छेडख़ानी के आरोप लगा रही थी। हालांकि छेडख़ानी किसने की उनका नाम नहीं बता रही थी। महिला पुलिस बल नहीं होने के कारण पुलिसकर्मी उसे हंगामा करते तमाशमीन बने देखते रहे। बाद में लड़की स्वयं एक कार में बैठकर रवाना हो गई। बताया जा रहा था कि युवती नशे में थी| एसपी ऑफिस के बाहर करीब आधे घंटे अर्धनग्न हालत में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा जिसका किसी ने वीडियो बना लिया जो काफी वायरल हो रहा है|
जानकारी के अनुसार मंगलवार – बुधवार की दरमियानी रात 108 एंबुलेंस पर सूचना मिली थी कि एक युवती एमपी नगर थाने के पास हंगामा कर रही है। जानकारी मिलते ही एंबुलेंस स्टाफ पहुंचा, लेकिन वह हंगामा कर रही थी। इससे उन्होंने डायल 100 को बताया, जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसे समझाने की कोशिश की। इसी बीच युवती ने अपनी टी शर्ट उतार दी और चीख – चीख कर आरोप लगा रही थी कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई है और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया है। इस दौरान महिला पुलिस नहीं होने की वजह से उसे पुलिस कर्मचारी सिर्फ मौखिक रूप से समझाईश दे रहे थे। लेकिन वह पुलिस की मानने को तैयार नहीं थी। आधे घंटे से ज्यादा देर तक महिला ने काफी हंगामा किया वह कपड़े पहनने को तैयार नहीं थी। इससे थाना प्रभारी उपेंद्र भाटी मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवती से उसकी समस्या पूछी। लेकिन वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुई बस टीआई के सामने कुछ लोगों पर छेड़छाड़, वीडियो बनाने संबंधी आरोप लगाती रही। हालांकि कुछ देर बाद वह खुद कपड़े पहनकर एक कार में बैठकर रवाना हो गई।