होली पर्व : पुलिस की जनता से अपील- संभलकर चलाए वाहन

पुलिस का आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें, किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें तथा  मोबाईल नंबर 7587602055 पर भी बतायें।

Avatar
Published on -
Traffic-police-will-now-carry-bonds-to-follow-traffic-rules

BHOPAL NEWS : राजधानी भोपाल की पुलिस ने होली एवं रंगपंचमी के मौके पर शहर की जनता से अपील की है, कि पर्व के मौके पर सुरक्षित एवं दुर्घटना रहित वाहन चालन करे, इसी उदेश्य से नगरीय यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन की अपील की गई है।

पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है-

निर्धारित गतिसीमा में वाहन चालन करें तथा किसी प्रकार की स्टंटबाजी एवं रेसिंग न करें।  मद (शराब) सेवन कर वाहन चालन नहीं करें।  दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठायें। यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं अन्य वाहन चालकों को सड़क पर सुरक्षित रखनें में सहयोग करें।

पुलिस की जनता से अपील 

पुलिस का आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें, किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें तथा  मोबाईल नंबर 7587602055 पर भी बतायें। हम आपकों सुगम और सुरक्षित यातायात प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News