किसानों को लेकर गृह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बडा ऐलान

भोपाल।लॉकडाउन (lockdown)के बीच मध्य प्रदेश (madhypradesh)के गृह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Home and Health Minister Dr. Narottam Mishra) ने किसानों (farmers)को बड़ी राहत दी है। मंत्री मिश्रा ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है।मंत्री मिश्रा ने किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से 0% ब्याज की सुविधा को पुन शुरू करने का ऐलान किया है। जिसके बाद अब किसान बैंक जाकर सीधा लोग ले सकेंगे।

दरअसल, मंत्री मिश्रा ने बताया कि किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से 0% ब्याज की सुविधा पुन: शुरू करने का फैसला किया है। इस सुविधा के बाद अब किसान बैंक जाकर लोन ले सकते हैं। इस दौरान मिश्रा ने पिछली सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि कमलनाथ सरकार ने भ्रम फैलाया था कि बैंक बर्बाद हो गये हैं, लेकिन सच्चाई सबके सामने है।कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही थी कि सहकारिता बैंक पैसा काट रहे है। ये सरकार वो सरकार है जो तत्काल 0 %ब्याज पर पैसा दे रही है। कांग्रेस सरकार ने  0%ब्याज बंद कर दिया था, लेकिन सीएम शिवराज ने फिर इसे चालू कर दिया है, अब बैंक पैसा लें न लें आपको पैसा जरुर मिलेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News