शिवराज की मंशा के विपरीत कमिश्नर भोपाल का यह कैसा आदेश, कांग्रेस ने उठाए सवाल

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( chief minister shivraj singh chauhan) 18 सितंबर को सिंगल क्लिक (single click) के माध्यम से मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के किसानों को वर्ष 2019 की फसल बीमा राशि उनके खातों में हस्तांतरित करने जा रहे हैं। लगभग 4600 करोड़ रुपए की यह राशि उन किसानों के लिए बेहद मददगार साबित होगी जिन की फसल भारी वर्षा के चलते बिल्कुल नष्ट हो गई है. लेकिन इस बीच भोपाल के संभाग आयुक्त कविन्द्र कियावत का एक पत्र सामने आया है जो भोपाल संभाग के अंतर्गत आने वाले रायसेन, विदिशा, सीहोर और भोपाल जिलों के कलेक्टर सहित कई अधिकारियों को लिखा गया है और जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से फसल बीमा की राशि किसानों के खातों में हस्तांतरित की जा रही है ।

शिवराज की मंशा के विपरीत कमिश्नर भोपाल का यह कैसा आदेश, कांग्रेस ने उठाए सवाल


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।