BHOPAL NEWS : शहडोल जिले में मवेशियों को खुला छोड़ने पर जुर्माना और जूते मारने संबंधी वायरल वीडियो पर भ्रामक जानकारी फैलाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में जयसिंहनगर विकासखंड अंतर्गत नगनौड़ी ग्राम पंचायत का वीडियो वायरल हुआ। इसमें मवेशियों को खुला छोड़ने पर 500 रू. जुर्माना और पांच जूते मारने के साथ ही सोहागपुर विकासखंड अंतर्गत खैरहा में एक हजार रूपये जुर्माना और 25 जूते मारने की बात कही जा रही है।
आयोग का नोटिस
वीडियो पर सीईओ, जिला पंचायत शहडोल का कहना है कि दोनों ही वीडियो की जांच करवाई गई। दोनों में सरपंच-सचिव द्वारा ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया। खैरहा में चौकीदार ने स्वयं ही मनमानी ऐसी मुनादी कर दी थी। चौकीदार को पद से हटा दिया गया है। नगनौड़ी में एक व्यक्ति द्वारा निजी तौर पर स्वयं ही ऐसी गलत मुनादी कर दी गई थी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर शहडोल से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।