MP में नहीं होगा IIFA अवार्ड का आयोजन, CM शिवराज बोले-ऐसे तमाशे की जरूरत नहीं

iifa-indore-cancel

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने साफ़ कर दिया है कि राज्य में आईफा अवॉर्ड (IIFA Award) समारोह नहीं होगा| सीएम ने शुक्रवार को कहा कि मुझे ऐसे तमाशे पसंद नहीं हैं। कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है। ऐसे में आईफा जैसे तमाशे की मध्य प्रदेश में कोई जरूरत नहीं है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज जी जिन्होंने 15 वर्ष सिर्फ तमाशा किया वो आईफ़ा के आयोजन को तमाशा बता रहे हैं|

दरअसल, कांग्रेस सरकार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में आईफा के आयोजन का फैसला लिया था। इसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां भी शुरू हो गई थी, लेकिन इसी दौरान कोरोना के खतरे को देखते हुए इस आयोजन को स्थगित कर दिया गया और कांग्रेस की सत्ता चली गई| भाजपा लगातार कमलनाथ पर यह कहकर निशाना साधती रही है कि जब कोरोना को नियनत्रण करना था तब कमलनाथ आईफा अवार्ड के आयोजन की तैयारियों में व्यस्त थे|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News