भोपाल/बागली, सोमेश उपाध्याय| अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ सीएम हॉउस (CM House) पहुँचे पूर्व मंत्री दीपक जोशी (Deepak Joshi) के साथ विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे सहित बागली विधानसभा के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए। बागली के युवा कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के मंचीय सम्बोधन के बाद बागली को जिला बनाने का वादा पुनः याद दिलाया। इस पर सीएम ने मंच से ही अपना वादा दोहराते हुए कहा कि प्राण जाय पर वचन न जाए, वादा किया है वादा निभाएंगे बागली (Bagli) को जिला बनाएंगे यह आपकी नही स्व.कैलाश जोशी जी की इच्छा थी। हर हालत में पूरी की जाएगी| बागली के निवर्तमान नपाध्यक्ष अमोल राठौर, यूवा कार्यकर्ता शेखर मराठा,विशाल गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित थे|
यह चाहते है जोशी व समिति-
बागली जिला बनाओ अभियान समिति के सदस्य एडवोकेट मुकेश कुमार गुर्जर ने बताया कि समिति को सीएम ने आश्वस्तग जरूर कर दिया परन्तु अब तक जिले की घोषणा लिखित दस्तावेज़ के रूप में प्राप्त नही हुई है| हम चाहते है जिले की खागजी प्रक्रिया आरम्भ कर स्व.कैलाश जी की पुण्यतिथि पर पृथक जिले का गठन कर दिया जाए| गौरतलब है कि भाजपा के वरिस्ठ सांसद व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नन्दकुमार सिंह चौहान भी वीडियो सन्देश प्रसारित कर संगठन व सरकार से बागली को पृथक जिला बनाने की माँग कर चुके है। वही पूर्व मंत्री दीपक जोशी भी आगामी 24 नवम्बर को अपने पिता स्व.कैलाश जोशी की प्रथम पुण्यतिथि पर बागली जिले का गठन करवाना चाहते है।
जोशी का कहना है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान विश्वास के पर्याय है ! वे जो कहते है वो पूरा करते है।इसलिए बागली जिला बनेगा यह शतप्रतिशत तय है!मेरे पिता ने जीवनपर्यंत सैद्धान्तिक राजनीति करि है!इसलिए बागली को हम प्रदेश का आदर्श जिला बनाएंगे।हमारी कोशिश है कि प्रथम पुण्यतिथि पर जिले का गठन हो जाए।