लोकसभा चुनाव :एमपी से ये हो सकते है 29 सीटों पर उम्मीदवार, चर्चा में इनके नाम

In-the-Lok-Sabha-elections

भोपाल।

लोक सभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है दोनों ही बड़ी पार्टिया अपने अपने मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में है और जीत के लक्ष्य को लेकर कमर कस ली है। कांग्रेस जहां मध्यप्रदेश के लिए मिशन 29 का लक्ष्य रखा है वही बीजेपी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के जरिये कर एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिए हुए है।कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है और लेकिन भाजपा ने अभी तक अपने पत्ते नही खोले है। इसी बीच मध्यप्रदेश में भी टिकटों को लेकर जबरदस्त मंथन किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव की हार के बाद बीजेपी एकदम एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। बीजेपी द्वारा लगातार जिताऊ उम्मीदवार और ज्यादा से ज्यादा सीटे हथियाने की कोशिश की जा रही है।संघ और बीजेपी द्वारा अपने अपने स्तर पर उम्मीदवारों को लेकर सर्वे और चर्चा की जा रही है।हालांकि 16  को केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होना है, जिसमें नाम फायनल किए जाएंगें और उसी दिन लिस्ट जारी कर दी जाएगी लेकिन इसके पहले मध्यप्रदेश  की 29  सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आए है।इनमें कई सीटों पर सिंगल नाम और कई सीटों पर दो से अधिक नाम है। इंदौर से जहां एक बार फिर सुमित्रा ताई का नाम चर्चा में आया है वही भोपाल से वर्तमान सांसद आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा, और भाजपा नेता ध्रुवनारायण सिंह का नाम सामने आय़ा है।हालांकि अंतिम मोहन केन्द्रीय समिति द्वारा ही लगाई जाएगी।

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News