भोपाल।
लोक सभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है दोनों ही बड़ी पार्टिया अपने अपने मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में है और जीत के लक्ष्य को लेकर कमर कस ली है। कांग्रेस जहां मध्यप्रदेश के लिए मिशन 29 का लक्ष्य रखा है वही बीजेपी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के जरिये कर एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिए हुए है।कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है और लेकिन भाजपा ने अभी तक अपने पत्ते नही खोले है। इसी बीच मध्यप्रदेश में भी टिकटों को लेकर जबरदस्त मंथन किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव की हार के बाद बीजेपी एकदम एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। बीजेपी द्वारा लगातार जिताऊ उम्मीदवार और ज्यादा से ज्यादा सीटे हथियाने की कोशिश की जा रही है।संघ और बीजेपी द्वारा अपने अपने स्तर पर उम्मीदवारों को लेकर सर्वे और चर्चा की जा रही है।हालांकि 16 को केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होना है, जिसमें नाम फायनल किए जाएंगें और उसी दिन लिस्ट जारी कर दी जाएगी लेकिन इसके पहले मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आए है।इनमें कई सीटों पर सिंगल नाम और कई सीटों पर दो से अधिक नाम है। इंदौर से जहां एक बार फिर सुमित्रा ताई का नाम चर्चा में आया है वही भोपाल से वर्तमान सांसद आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा, और भाजपा नेता ध्रुवनारायण सिंह का नाम सामने आय़ा है।हालांकि अंतिम मोहन केन्द्रीय समिति द्वारा ही लगाई जाएगी।
29 सीटों पर बीजेपी के संभावित उम्मीदवार
1-जबलपुर – राकेश सिंह
2-इंदौर – सुमित्रा महाजन
3-विदिशा – शिवराज सिंह चौहान
4-टीकमगढ़ – वीरेंद्र खटीक
5-भोपाल – आलोक संजर, आलोक शर्मा, ध्रुवनारायण सिंह
6-ग्वालियर – माया सिंह, अनूप मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर
7-मुरैना – नरेंद्र सिंह तोमर, बी डी शर्मा, अनूप मिश्रा
8-भिंड – अशोक अर्गल, संध्या राय, लाल सिंह आर्य
9-गुना – प्रभात झा, हरि सिंह यादव, जयभान सिंह पवैया
10-बालाघाट – लता ऐलकर, मौसम बिसेन, नीता पटेरिया
11-छिंदवाड़ा – बड़े चेहरे की तलाश
12-मंडला – फग्गन सिंह कुलस्ते, संपतिया उइके, ज्योति ओम प्रकाश धुर्वे
13-शहडोल – रामलाल रौतेल, ज्ञान सिंह
14-सीधी – रीति पाठक, गोविंद मिश्रा
15-सतना – गणेश सिंह
16-रीवा – जनार्दन मिश्र, गौरव तिवारी
17-उज्जैन – चिंतामणि मालवीय, सत्यनारायण जटिया
18-देवास – रेखा रत्नाकर, सुरेंद्र वर्मा
19-दमोह – प्रह्लाद पटेल, अभिषेक भार्गव
20-सागर – लक्ष्मीनारायण यादव, जयंत मलैया, रजनीश अग्रवाल
21-राजगढ़ – रोडमल नागर, रघुनंदन शर्मा, मोहन शर्मा
22-खरगौन – अंतर सिंह आर्य, सुभाष पटेल
23-मंदसौर – बंशीलाल गुर्जर, सुधीर गुप्ता
24-खजुराहो – कुसुम मेहदेले, संजय नगाइच, ललिता यादव
25-होशंगाबाद – प्रह्लाद पटेल, राव उदय प्रताप सिंह
26-रतलाम – निर्मला भूरिया, संघ की पसंद का उम्मीदवार
27-धार – छतरसिंह दरबार, मालती पटेल, मुकाम सिंह
28-खंडवा – नंद कुमार सिंह चौहान, अर्चना चिटनिस
29-बैतूल – डी डी उईके, गंगा बाई उईके