BHOPAL RAIL NEWS : हजरत निजामुद्दीन से चलकर एर्नाकुलम जाने वाली गाड़ी संख्या 12618 मंगला एक्सप्रेस में आज बम होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल (मध्य प्रदेश) को मिली, जो जीआरपी कंट्रोल के माध्यम से आरपीएफ कंट्रोल को मिलते ही तुरंत रेल सुरक्षा बल कर्मियों को सतर्क किया गया। ट्रेन भोपाल स्टेशन से रवाना होकर रानी कमलापति स्टेशन से पास हो रही थी, जिसे मिसरोद स्टेशन पर 17.07 बजे पहुंचने पर रोका गया। जहाँ आरपीएफ, वाणिज्य एवं जीआरपी के अधिकारी, जवान, बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंच गए। स्थानीय प्रशासन भी मौके पहुंच गया।
जांच में नहीं मिला कुछ
पूरी गाड़ी की बारीकी से जांच की गई। जांच करने पर कहीं भी कोई संदिग्ध, विस्फोटक सामग्री ट्रेन में नहीं मिली। इसके उपरांत ट्रेन को यात्रियों सहित 18.48 बजे गन्तव्य की ओर रवाना किया गया। इस दौरान मण्डल रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एनाउंसमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।