भोपाल। राज्य शासन ने बिजली कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को 10 घंटे बिजली की सप्लाई की जाए। यदि बेवजह कटौती की जाती है तो फिर गाज गिरना तय है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात अपर मुख्य सचिव ऊर्जा आईसीपी केशरी ने बिजली कंपनियों की समीक्षा बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24 घंटे घरेलू उपभोक्ताओं को और 10 घंटे कृषि उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जाना है। उन्होंने पावर ट्रांसमिशन कंपनी को निर्धारित समय सीमा में प्रदेश के विभिन्न अंचलों में निमार्णाधीन सब स्टेशनों को शीघ्र क्रियाशील करने के निर्देश भी दिए। गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बिजली आपूर्ति के संबंध में नियमित समीक्षा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे। केशरी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में तकनीकी शट डाउन लेने के पूर्व जन प्रतिनिधियों व उपभोक्ताओं को पूर्व सूचना दी जाए। केशरी ने पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के द्वारा वर्तमान व भविष्य में बिजली उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में 14000 से अधिक बिजली की मांग होने के बावजूद प्रदेश के सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हुई है।