यौन शोषण के आरोपों से घिरे प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती के खिलाफ जांच बंद

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  छात्राओं के साथ यौन शोषण आरोपों में घिरे भोपाल की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी  के प्रोफसर तपन रंजन मोहंती के खिलाफ यूनिवर्सिटी में चल रही जांच बंद कर दी गई है, छात्राओं के आरोप सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी में जांच कमेटी बनाई गई थी और तय समय सीमा के अंदर इस कमेटी को जांच रिपोर्ट कुलपति को सौंपनी थी, लेकिन इस गठित कमेटी की जांच को बीच में ही रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें… बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान- दिग्विजय सिंह राजनैतिक गुंडे

बताया जा रहा है जांच रोकने की वजह एफआईआर है, NLIU के कुलपति की माने तो अब एफआईआर हो चुकी है। आपराधिक मामला होने के कारण अब जांच पुलिस कर रही है, ऐसे में यूनिवर्सिटी की जांच कमेटी की जांच का कोई औचित्य नहीं रह जाता है और इसी वजह से जांच को बीच में ही रोक कर खत्म कर दिया गया है। वही दूसरी तरफ इस मामलें को लेकर यूनिवर्सिटी के कुलपति, प्रोफेसर्स और मुख्यमंत्री तक से गुहार लगाने वाले छात्रों ने अब इस मामलें में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है, छात्रों और पीड़ित छात्राओं ने इस मामलें को बेहद संवेदनशील बताते हुए पुलिस जांच की रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें… Astrology: इन रत्नों को गलती से भी न पहनें एक साथ, कम होने के बदले बढ़ने लगेंगी परेशानियां

फिलहाल इस मामलें की जांच पुलिस कर रही है। इस मामलें में 11 मार्च को छात्राओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी जिसके बाद सी एम ने मामलें की गंभीरता को देखते हुए कुलपति और डीजीपी को मामलें की जांच के आदेश दिए थे हालांकि जांच के आदेश होने के बाद डरी छात्राओ ने एफआईआर कराने से इंकार कर दिया था लेकिन बाद में महिला पुलिस की काउंसिलिंग के बाद दो छात्राओं की रिपोर्ट के आधार पर प्रोफेसर तपन मोहंती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जिसमें पुलिस की जांच जारी है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News