जबलपुर : विधायक संजय यादव के समर्थन में अब कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना भी, कहा- नाराजगी जायज

Notice-of-HC-on-election-petition-against-congress-mla-sanjay-yadav

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर की बरगी विधानसभा से विधायक संजय यादव के समर्थन में अब कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना भी आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि निश्चित रूप से जिस मांग को लेकर संजय यादव नाराज नजर आ रहे हैं वह काफी हद तक ठीक भी है। विनय सक्सेना ने कहा है कि अगर महापौर जगत बहादुर अनु को एमआईसी मेंबर बनाना था तो चारों ही विधायकों से बात कर उनकी विधानसभा से दो-दो पार्षदों को चुन सकते थे। पर उन्होंने ऐसा नहीं किया जिसके चलते अब संजय यादव नाराज हो गए हैं।

यह भी पढ़ें… MP : कमलनाथ ने 5 महापौर को लिखा पत्र, की यह अपील !

कांग्रेस विधायक ने कहा कि जगत बहादुर अनु सिर्फ महापौर ही नहीं बल्कि नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं।इसलिए उन्हें सभी की बातें सुनकर एमआईसी का गठन करना था। विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि इस मुद्दे में बहुत सारी बातें हो सकती हैं। आगामी 25 अगस्त को भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बैठक है जिसमें कि सभी विधायकों और प्रभारियों को बुलाया गया है। उस बैठक में संजय यादव के साथ मैं भी मौजूद रहूंगा और इस बात को कमलनाथ जी के सामने भी रखेंगे। संजय यादव के समर्थन में विनय सक्सेना ने कहा कि अगर जगत बहादुर अन्नू चाहते तो उनसे बात करके उनके वार्ड एक पार्षद एमआईसी में देकर संतुलन बनाया जा सकता था। लेकिन यह समझ से परे है कि आखिर किसके दबाव मे जगत बहादुर है। आज कांग्रेस विधायक संजय यादव दुखी हैं। सबसे पहले जगत बहादुर अनु को नगर अध्यक्ष के नाते उनसे बातें करके उनकी पीड़ा जाननी थी। कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि जगत बहादुर अन्नू चाहते तो उनसे बात करके इस मसले को यहीं पर समाप्त कर सकते थे। पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। समझा जा सकता है कि उन पर किसी ना किसी का दबाव है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur