कमलनाथ का बड़ा आरोप – चिरायु अस्पताल की लापरवाही से हुई कांग्रेस विधायक की मौत

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव (By-election) से पहले कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को एक बड़ा झटका लगा है। राजगढ़ जिले (Rajgarh District) के ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी (Congress MLA Govardhan Dangi) का कोरोना (Corona) के उपचार के दौरान निधन (Death) हो गया है। उनका दिल्ली के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में इलाज चल रहा था। गोवर्धन दांगी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमल नाथ (Former Chief Minister And PCC Chief Kamal Nath) ने मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाए हैं।कमलनाथ (Kamalnath) का कहना है कि यहां की लापरवाही से कांग्रेस विधायक की जान गई।

कमल नाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि दांगी की भोपाल में कोरोना का इलाज चल रहा था, लेकिन उनके इलाज में लापरवाही बरती गई जिसके चलते उनकी हालत और बिगड़ गई और उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाना पडा। उन्होंने बताया कि दिल्ली में अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि भोपाल में दांगी के इलाज में बहुत ज्यादा लापरवाही बरती गई। जिसके बाद आज उन्होंने अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)