भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी के घोषणा पत्र के आधार पर कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पेंशन राशि 300 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए महीना कर दी जाएगी। मध्य प्रदेश के सेवा सहकारी समितियों एवं राष्ट्रीय कृत बैंकों के किसान क्रेडिट कार्ड धारी किसानों का दो लाख तक का कर्जा माफ किया जाएगा। कमलनाथ ने पटवारियों को भी साधने की कोशिश की है, उन्होंने पटवारियों को लेकर भी घोषणा की है|
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए फसल बीमा योजना लागू की जाएगी। इस योजना में हर किसान के खेत को इकाई माना जाएगा और जिस खेत में जितना नुकसान हुआ है उस नुकसान की बीमा की राशि प्रदान की जाएगी। वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन जैसी समस्त पेंशन योजनाओं की राशि 300 से बढ़ाकर 1000 की जाएगी। ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक अतिथि शिक्षक एवं समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा साथ ही जिन संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। उन्हे पुन: नौकरी में वापस रखा जायेगा। गौ माता की रक्षा हेतु हर ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण किया जावेगा एवं गौ रक्षकों को रोजगार देते हुए गौ सेवा की जाएगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका तथा आशा कार्यकर्ताओं को नियमित किया जाएगा साथी मध्यान भोजन का काम करने वाली रसोइयों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि हम स्व सहायता समूह की महिलाओं के कर्जे माफ करेंगे।
अब पटवारियों पर डाले डोरे
पीसीसी चीफ कमलनाथ लगातार सरकारी कर्मचारियों को अपनी ओर करने का प्रयास कर रहे हैं। संविदा कर्मियों को नियमित करने से लेकर पुलिस कर्मचारियों को एक दिन का अवकाश और कई अन्य सुविधाओं का वह ऐलान कर चुके हैं। अब उन्होंने प्रदेश के पटवारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ट्विट कर कहा है कि ‘पटवारियों की वेतनमान संबंधी विसंगतियों को दूर किया जाएगा व उनकी सभी उचित माँगों का निराकरण किया जायेगा। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार पटवारियों के हितों एवं अधिकारों की रक्षा के लिये सभी संभव क़दम उठायेगी।’