मध्यप्रदेश : नेता प्रतिपक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, मेरे साथ हो सकती थी अनहोनी

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है, डॉ गोविंद सिंह ने ग्वालियर चंबल दौरे के दौरान सुरक्षा में लापरवाही के चलते यह पत्र सीएम शिवराज को लिखा है, पत्र में डॉ गोविंद ने आरोप लगाया है कि उन्हे चंबल, ग्वालियर संभाग में दौरे के दौरान प्रोटोकॉल के दौरान पुलिस के द्वारा कंडम वहन बिना सत्र के सिपाही दिया गया, उन्होंने पत्र में लिखा कि सुरक्षा के प्रति गंभीर लापरवाही के कारण कभी भी कोई अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकती है।

यह भी पढ़ें…. मध्य प्रदेश : नीमच में बापू का अपमान, कांग्रेस नेताओं से टूटी राष्ट्रपिता की तस्वीर

डॉ गोविंद सिंह का सीएम को लिखा गया पत्र 

विगत कई वर्षों से भिंड जिले में राजनीति में सक्रिय होने से जिले में राजनैतिक विद्वेष की भावना पनपती रही है राजनैतिक विद्वेष के चलते वर्ष 2008 में गोहद विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित तत्कालीन विधायक स्वर्गीय श्री माखनलाल जाटव की निर्वाचित होने के लगभग 03 माह बाद ही लोकसभा चुनाव के दौरान हत्या कर दी गई थी, वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव के समय मेरे लहार स्थित निवास पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गोलीबारी की गई, जिसकी रिपोर्ट लहार थाने में पंजीबद्ध है, इसी प्रकार वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपाके प्रत्याशी रसाल सिंह के पुत्र एवं रिश्तेदारों ने ग्राम रूरई में मेरे छोटे भाई के पुत्र अनिरुद्ध सिंह पर गोलीबारी कर हमला किया गया, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए, इस घटना की रिपोर्ट आलमपुर थाने में पंजीबद्ध कराई गई। वर्तमान में स्थिति शांतिपूर्ण नही है। दिनांक 10 मई को मैं गोहद क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर में भागवत कथा का कार्यक्रम जहां में स्वयं उपस्थित थे, वहां माखनलाल जाटव के हत्यारे मौजूद थे जो मुझसे भी व्यक्तिगत रंजिश रखते है, भिंड जिलें में दौरे के दौरान मुझे भी जो पायलट वाहन उपलब्ध कराया गया वह कंडम हालत में था,एवं ड्राइवर के साथ एक आरक्षक बिना शस्त्र के बैठा था, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भिंड जिले की पुलिस व प्रशासन सुरक्षा के प्रति गंभीर नही है।

मध्यप्रदेश : नेता प्रतिपक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, मेरे साथ हो सकती थी अनहोनी

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News