वनों के आसपास के जिलों में कम कोरोना केस, अधिकतर ग्रीन जोन में

भोपाल| मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों (Corona Positive) की संख्या चार हजार के पार हो चुकी है| वहीं मध्यप्रदेश वन विभाग (Madhya Pradesh Forest Department) द्वारा कोरोना को लेकर किये गये अध्ययन की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वनों के आसपास के जिले कोरोना से तुलनात्मक रूप से कम प्रभावित हैं। कोरोना को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के प्रत्येक जिले में वनों का प्रतिशत तथा प्रति हजार उपलब्ध क्षेत्रफल का आकलन किया गया।

इस अध्ययन रिपोर्ट में पाया गया कि वनों के आसपास के जिले कोरोना से तुलनात्मक रूप से कम प्रभावित हैं। कोविड-19 के प्रसार के सापेक्ष प्रदेश के रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन घोषित किये जाने के संबंध में किये गये अध्ययन से उपरोक्त महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया है। मध्यप्रदेश में देश का सर्वाधिक वन क्षेत्र है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News