लोकसभा चुनाव 2024 : 34 जिलों में हुआ ईवीएम का रेंडमाइजेशन, विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गई

रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन मशीनों को विधानसभा क्षेत्रवार अलॉट कर दिया गया है। ईवीएम को विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है। 

evm-raised-question-on-evm-battery-
BHOPAL NEWS :  लोकसभा निर्वाचन- 2024 को लेकर 34 जिलों में ईवीएम की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया गुरु‌वार को संपन्न हुई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनपुम राजन ने बताया है, कि ईवीएम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों की अधिकृत उपस्थिति में हुई। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन मशीनों को विधानसभा क्षेत्रवार अलॉट कर दिया गया है। ईवीएम को विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है।
इन जिलों में हुई प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया
श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, भोपाल, सीहोर, राजगढ़ एवं निवाड़ी जिले में 21 मार्च को ईवीएम के रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न हुई।
18 जिलों में 22 मार्च को होगी प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया
इंदौर, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगौन, बड़वानी, धार, खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर मालवा, पन्ना, गुना एवं शहडोल जिले में 22 मार्च को प्रथम चरण के ईवीएम रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जायेगी।

About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News