शराब के लिए राजधानी में एक ओर लूट, आरोपी गिरफ्तार

Published on -

भोपाल। मंगलवारा स्थित कलारी पर शराब पीने के बाद में दो स्पाताह पहले भोपाल टॉकीज चौराहा पर अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने इंदौर के गल्ला व्यापारी से साढ़े सात लाख रूपए की लूट की थी। इस मामले में आरोपी अब भी बेसुराग हैं। ऐशबाग में पिछले सप्ताह शराब कलारी के पास में उजैन नाम के युवक की नशेडिय़ों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। बीती रात शराब के लिए पैसे नहीं होने पर एक युवक ने छात्र का मोबाइल झपट लिया। हालाकि फरियादी ने आरोपी की गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था। जिसके बाद में गौतम नगर पुलिस ने तड़के चार बजे आरोपी को करोंद से हिरासत में ले लिया है। उससे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 

टीआई एमके मिश्रा के अनुसार आकाश दुगारिया पिता चंदू दुगारिया (15)  मकान नंबर 220, गली नंबर-8 जेपी नगर में रहता है। आकाश दुगारिया ने बताया कि वह कक्षा दसवीं में पढ़ता है। रविवार शाम आकाश गली नंबर-8 के सामने रहने वाली लक्ष्मी नानी के घर के सामने खड़ा था। इस दौरान उसे अपने साथी अमन का कॉल आया था। अमन से बात करते समय सफेद रंग की एक्टिवा से गुजर रहे दुबले-पतले युवक ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया। एक्टिवा पर युवक अकेले था। आकाश का कहना है कि वह कुछ कह पाता और कुछ कर पाता इससे पहले ही बदमाश तेजी से एक्टिवा चलाते हुए फरार हो गया। घटना के समय आकाश के साथ परिचित जितेंद्र अहिरवार भी खड़ा था। आकाश और जितेंद्र ने एक्टिवा का नंबर देख लिया। फरियादी ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जल्द उसकी गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News