मध्यप्रदेश : पीडब्ल्यूडी में भ्रष्टाचार, एसोसिएशन ने की उच्चस्तरीय शिकायत

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री संभाग क्रमांक एक में हुए सिक्योरिटी डिपॉजिट को लेकर शिकायत की गई है। शिकायत कर्ताओं का दावा है कि इस राशि का गबन किया गया है और अधिकारियों की मिलीभगत से इसे अंजाम दिया गया है। इस मामले की शिकायत नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह को की गई है।

यह भी पढ़ें…. इंदौर के आसपास बसी है ऐसी प्राकृतिक सौन्दर्यता, ट्रेकिंग के साथ उठा सकते हैं पहाड़ों का लुफ्त

गवर्नमेंट इलेक्ट्रिकल कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह से मुलाकात कर उन्हें विभाग में हुए एक गबन के मामले की शिकायत की है। शिकायतकर्ताओ आरोप है कि विद्युत यांत्रिकी संभाग क्रमांक 1 के कार्यपालन यंत्री राजेश दुबे और उल्लास मजूमदार ने उनके कार्यकाल के दौरान मिलीभगत कर आर्थिक रूप से कमजोर ठेकेदारों की जमा पूंजी का गबन कर अमानत में खयानत जैसा कार्य किया है। शिकायत कर्ताओं ने डॉक्टर गोविंद सिंह से इन दोनों अधिकारियों के संपूर्ण कार्यकाल की निष्पक्ष जांच लोकायुक्त या EOW से करवाए जाने की मांग की है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इन अधिकारियों के कृपा पात्र सोनी इलेक्ट्रिकल, सागर एसोसिएट, विश्वा इंफ्रास्ट्रक्चर और पलाश इलेक्ट्रिकल्स के संपूर्ण कार्यों की माप व भुगतान की भी जांच की जाए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur