मध्यप्रदेश : विधानसभा का मानसून सत्र 13 सितंबर से

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र अब 13 सितंबर से शुरू होगा, विधानसभा की मानसून की तारीख में बदलाव किया गया है। पहले 25 जुलाई से यह सत्र शुरू होना था लेकिन नगरीय और पंचायत चुनाव की मतगणना के चलते कांग्रेस ने सत्र को आगे बढ़ाने की मांग की थी, सरकर ने भी इस पर सहमति जताते हुए राज्यपाल को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। अब मानसून सत्र 13 सितंबर से शुरू होगा जो कि 17 सितंबर तक चलेगा। सत्र की तारीख आगे बढ़ाने के प्रस्ताव पर राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें…. 25 जुलाई से शुरू होने वाले “विधानसभा मानसून सत्र” के फिलहाल टलने की उम्मीद

मध्यप्रदेश का मानसून सत्र पांच दिन चलेगा। इसमें सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 का प्रथम अनुपूरक अनुमान (बजट) प्रस्तुत करेगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश नगर पालिक विधि संशोधन और भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे। तारीख बढ़ने से विधायकों को प्रश्न, ध्यानाकर्षण, याचिका और शून्यकाल की सूचना देने के लिए पर्याप्त समय मिल जाए। सत्र के दौरान वित्त विभाग वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए प्रथम अनुपूरक अनुमान प्रस्तुत करेगा।

मध्यप्रदेश : विधानसभा का मानसून सत्र 13 सितंबर से


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News