मध्य प्रदेश : पावर जनरेटिंग कंपनी ने सीधी भर्ती प्रक्रिया को किया निरस्त, अचानक लिया फैसला

Published on -

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने परीक्षा लेने के बाद नियमित आधार पर 100 पदों पर की जाने वाली सीधी भर्ती की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। इस फ़ैसले के बाद नियुक्ति की बाट जोह रहे अभ्यर्थियों को झटका लगा है। कही सैकड़ों अभ्यर्थियों में मायूसी छा गई है।

MP Police: स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे ये पुलिस अधिकारी

पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा नियमित पदों की भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किये जाने के बाद विद्युत कंपनियों के निजीकरण की चर्चा ने फिर जोर पकड़ लिया है। हालांकि लंबे समय से नियमित पदों पर भर्ती नहीं की जा रही है।लेकिन पूर्व में नियमित पदों पर भर्ती के लिए जो प्रक्रिया शुरू की गई थी, उसे भी निरस्त कर दिया गया। पावर जनरेटिंग कंपनी ने अपने आदेश में कहा है कि कंपनी द्वारा संयंत्र सहायक (आईटीआई) नियमित आधार पर के 100 पदों पर सीधी भर्ती हेतु 31 जुलाई 2019 को प्रसारित विज्ञापन अनुरूप सीधी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पूर्व में 4 नवंबर 2019 को आयोजित की गई ऑनलाइन लिखित परीक्षा को निरस्त किया जाता है और सीधी भर्ती प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है। यह भी माना जा रहा है कि पावर जनरेटिंग कंपनी में संयंत्र सहायक के 100 नियमित पदों पर दो साल पहले भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसे निरस्त करते हुये नये सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी। वही नये सिरे से जाने वाली भर्ती में पदों की संख्या में भी वृद्धि की जायेगी। फिलहाल भर्ती प्रक्रिया निरस्त होने से सबसे ज्यादा नुकसान अभ्यर्थियों को हुआ है। नियुक्ति पत्र का इंतजार कर अभ्यार्थी कंपनी के इस फैसले से हैरान है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News